रुड़की(आरएनएस)। रिटायर सैन्य कर्मी की पत्नी के खाते से साइबर ठग ने हजारों रुपये की रकम उड़ा ली। पुलिस ने तहरीर पर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। रुड़की कोतवाली को एक रिटायर सैन्य कर्मी ने बताया की उनकी पत्नी का सैन्य परिसर के एक बैंक शाखा में खाता है। 18 से 21 फरवरी के बीच पत्नी के बैंक खाते से 85 हजार की रकम निकाल ली गई। इसका मैसेज 24 फरवरी को उनके फोन पर आया था। इसके बाद उन्होंने बैंक से संपर्क किया। लेकिन, बैंक से कोई भी संतुष्ट जवाब नहीं मिल पाया।