देहरादून(आरएनएस)। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने कहा कि आए दिन कहीं न कहीं से महिलाओं के साथ हो रहे बलात्कार, हत्या एवं अत्याचार की खबरों ने देवभूमि को कलंकित किया है। उन्होंने रुद्रपुर में नर्स की बलात्कार के बाद हुई हत्या की कड़े शब्दों में निंदा की है। शनिवार को मीडिया को जारी एक बयान में उन्होंने कहा कि कब तक महिलाएं अत्याचार सहन करती रहेंगी। उन्होंने अंकिता भंडारी का जिक्र करते हुए कहा कि आज तक लचर कानून व्यवस्था के कारण अंकिता के असली हत्यारों एवं बलात्कारियों का पता नहीं चल पाया और ना ही वीआईपी का नाम ही उजागर हो पाया है। माहरा ने कहा कि भ्रष्टाचार और भयमुक्त सरकार के अपने वायदे पर अमल करने में भाजपा सरकार पूरी तरह नाकाम रही है। राज्य की जनता में भय का वातावरण व्याप्त है। आमजन विशेषकर महिलाएं अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रही हैं।