हरिद्वार(आरएनएस)। तीन बच्चों के साथ बेल्ट से मारपीट करने के मामले में कनखल पुलिस ने बुधवार को दो नाबालिग आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। आरोप है की मारपीट के दौरान बच्चों की हत्या करने की धमकी दी गई। मारपीट की घटना पास लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुई है।कनखल थाना प्रभारी भावना कैंथोला ने बताया कि अनुराधा शर्मा निवासी सर्वप्रिय विहार कनखल ने शिकायत देकर बताया कि उनके दो बच्चे और कक्षा में पढ़ने वाला दोस्त तीनों स्कूल से घर वापस आ रहे थे। तीनों बच्चों को कुमार टायर वाली गली में रहने वाले किशोर और राजा गार्डन के रहने वाले उसके साथी ने गोगा मंडी सर्वप्रिय विहार के पास रोक लिया। इस दौरान दोनों किशोर ने तीनों बच्चों से गाली गलौज कर मारपीट शुरू कर दी। बच्चे गणेशपुरम की तरफ भागे तो दोनों ने बच्चों को गली के अंत में पकड़ लिया। आरोप है की लात, घूंसों और बेल्ट से बच्चों को बुरी तरह पीटा। हत्या करने की धमकी दी। पिटाई के कारण बच्चों को गंभीर चोटें आई हैं। तीनों बच्चों को राहगीरों ने बचाया। आरोप है की एक किशोर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी बच्चों का वीडियो डालकर अपशब्द लिखे हैं। मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।