मारपीट के आरोप में तीन लोगों पर केस

रुद्रपुर(आरएनएस)।  खेत में घुसकर लाठी-डंडों से मारपीट करने के आरोप में पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। सपन राय पुत्र शिवपद राय निवासी अरविंद नगर रतनफार्म नंबर दो ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि 25 फरवरी की सुबह वह अपने ठेके के खेत में कटी हुई लाही की निगरानी के लिए मेड़ पर बैठा था। उसका मजदूर रजन बक्शी पुत्र निताई वक्शी निवासी अरविंद नगर साफ-सफाई कर रहा था। विष्णु हीरा पुत्र प्रशान्त हीरा, अलेका हीरा पत्नी प्रशान्त हीरा, रूकेश मालाकार पुत्र मिहिर मालाकार निवासी अरविंद नगर रतनफार्म नंबर दो अपने हाथों में धारदार हथियार व लाठी-डंडे लेकर खेत में घुसे और उससे मारपीट की। लाही जलाने और जान से मारने की धमकी दी। एसएसआई विक्रम सिंह धामी ने बताया कि पुलिस ने गुरुवार देर रात मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।