देहरादून। जानलेवा हमले का आरोपी खुद के खिलाफ मारपीट का मुकदमा दर्ज कराने थाने आया और इसके बाद फरार हो गया। पुलिस ने तब उसे गिरफ्तार नहीं किया। अब उसकी तलाश में दबिश के दावे किए जा रहे हैं। एसएसपी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी के खिलाफ कुर्की वारंट लेने के निर्देश दिए हैं। 14 अप्रैल को वसंत विहार थाना क्षेत्र के एक रेस्टोरेंट में कुछ युवक खाना खा रहे थे। इसी दौरान 10-15 युवकों का एक गुट रेस्टोरेंट में खाना खाने के लिए आया। इसमें पहले से बैठे एक युवक ने उनसे सिगरेट जलाने को लाइटर की मांग की। आरोप है कि युवकों ने लाइटर तो दिया नहीं बल्कि उनके साथ मारपीट करने लगे। इसमें एक युवक पर जानलेवा हमला किया गया। एक के हाथ और दांत टूट गए। इस मामले में पुलिस ने ऋषि विहार निवासी शुभम की शिकायत पर राजा थापा आदि के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। इसके बाद राजा थापा की ओर से शुभम और उसके दोस्तों पर गाली गलौज व मारपीट के आरोप में मुकदमा दर्ज कर लिया गया। पुलिस ने क्रॉस मुकदमे दर्ज कर जांच शुरू की तो अब पता चला कि राजा थापा और उसके साथी पुलिस की पकड़ से बाहर हो गए। जबकि, नियमानुसार जानलेवा हमले जैसी गंभीर अपराध के आरोपियों को तत्काल पुलिस को गिरफ्तार करना चाहिए था। इस मामले में अब एसएसपी दलीप सिंह ने थाना पुलिस की कार्यप्रणाली पर नाराजगी जताई। इसके बाद अब आरोपियों के गैर जमानती और कुर्की वारंट हासिल करने के निर्देश दिए हैं।