विकासनगर(आरएनएस)। विकासनगर क्षेत्र में आठ से दस लोगों ने क्रशर प्लांट में घुसकर मालिक और स्टाफ के साथ मारपीट की। आरोप है कि इस दौरान आरोपी प्लांट मालिक के पांच लाख रुपये भी लूटकर फरार हो गए। शिकायत के बाद कोतवाली पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कोतवाल राजेश शाह ने बताया कि अरुण कुमार शर्मा निवासी जीवनगढ़ ने तहरीर दी है। बताया कि शनिवार की रात को करीब साढ़े नौ बजे सद्दाम पुत्र यामिन निवासी जीवनगढ़ अपने आठ से दस लोगों को लेकर उनके क्रशर प्लांट पर आया। पहले तो इन लोगों ने उनके स्टाफ से बदसलूकी की। पता चलने पर जब उन्होंने समझाने की कोशिश की तो आरोपियों ने उनके साथ गाली-गालौच करते हुए धारधार हथियार ने उनके सिर पर वार कर दिया। इसके बाद वह पांच लाख रुपये छीनकर फरार हो गए। बताया कि वह धमकी देकर गए कि उसे नहीं छोड़ेंगे। कोतवाल ने बताया कि तहरीर के बाद आरोपी सद्दाम और अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।