ऋषिकेश(आरएनएस)। एक महिला ने पति पर मारपीट और गाली-गलौज का आरोप लगाया है। शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपी की धरपकड़ को पुलिस ने प्रयास तेज कर दिए हैं। कोतवाली पुलिस के मुताबिक महिला ने तहरीर में बताया कि उसका विवाह अपील यादव पुत्र नंदकिशोर, निवासी वार्ड नंबर 97, संगम बिहार, हर्रावाला, डोईवाला के साथ हुआ था। बताया कि अपील ने इसी साल अप्रैल में उसे मायके में छोड़ा, लेकिन वह लेने वापस नहीं आया। जिसके चलते वह खुद ही ससुराल पहुंच गई। इसके बाद से ही पति घर नहीं आ रहा है। जबकि, नजदीक के एक घर में उसका आना-जाना बना हुआ है। आरोप है कि कई दफा गाली-गलौज करने पर विरोध किया, तो पति ने मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी दी। तहरीर पर पुलिस ने आरोपी अपील यादव के खिलाफ आईपीसी की धारा 323, 504 और 506 में मुकदमा दर्ज कर लिया है। कोतवाल देवेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। जल्द आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जाएगा।