हरिद्वार(आरएनएस)। पथरी क्षेत्र के गांव बिशनपुर झारड़ा में पुरानी रंजिश के चलते कुछ लोगों ने मां-बेटे से मारपीट कर दी। इतना ही नहीं युवक के पैर पर तेजाब डालकर जलाने का प्रयास भी किया। मामले में पुलिस ने आठ लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है, जिसमें एक ही परिवार के छह लोगों को नामजद किया है। मामला 25 नवंबर का है, जिसमें बीते शनिवार को मुकदमा दर्ज हुआ है। पथरी थाना पुलिस के अनुसार, बिशनपुर झारड़ा निवासी पुरषोत्तम कुमार आर्य पुत्र स्व. चंद्रपाल सिंह ने पुलिस को तहरीर दी कि गांव के ही रहने वाले एक परिवार के छह लोगों ने बीते 25 नवंबर को उनकी मां और भाई के साथ गाली-गलौज करते हुए लाठी-डंडों और धारदार हथियार से हमला कर घायल कर दिया। आरोपियों ने उनके भाई के पैर पर तेजाब भी डाला, जिससे वह जल गया। साथ ही जान से मारने की धमकी भी दी है। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने तेलूराम पुत्र बासिराम, नीतीश, राहुल, अमित पुत्रगण तेलूराम, बासिराम पुत्र मंगत, पूजा पत्नी नीतीश व दो अज्ञात निवासीगण सभी बिशनपुर झारड़ा के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। फेरुपुर चौकी प्रभारी सुधांशु कौशिक ने बताया तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की जांच की जा रही है।