मां अगनेरी मंदिर में तीन दिवसीय चैत्राष्टमी का मेला शुरू

अल्मोड़ा/ चौखुटिया: चैत्र नवरात्र में मां अगनेरी मंदिर में लगने वाले तीन दिवसीय चैत्राष्टमी का मेला शुरू हो गया है जिसका मुख्य मेला 9 अप्रैल को लगेगा। मेला समिति ने मेले की सभी तैयारियां पूरी कर ली है। मेले में विभिन्न मनोरंजन के साधन सहित बाहरी व्यापारियों का पहुंचना भी शुरू हो गया है। वहीं मंदिर की सजावट भी मेला समिति द्वारा की जा चुकी है। इससे पहले मेला समिति के पदाधिकारियों और पूर्व विधायक महेश नेगी ने मेले का शुभारंभ किया। आपको बता दें कि मेला समिति के अध्यक्ष सुरेंद्र मनराल ने बताया कि 7 अप्रैल से लगने वाले तीन दिवसीय चैत्राष्टमी मेले की मुख्य रस्म ढौन थोक से डोला लाने की 9 अप्रैल अष्टमी के दिन होगी तथा अगले वर्ष के लिए नागाड़ थोक को बीड़ा सौंपकर नारियल तोड़कर मां को पूर्व में दी जाने वाली पशुबलि की रस्म अदा की जाएगी। मेले की शुरुआत 7 अप्रैल दोपहर 2 बजे विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ होगी सायं 6 बजे तक स्थानीय कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे। 8 अप्रैल को सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अलावा भजन कीर्तन होंगे 9 अप्रैल को मुख्य मेला लगेगा।

वही मेले में चांचरी व भगनौल में पारंगत बुजुर्ग लोक कलाकार भवानी राम की टीम ने हुड़के की थाप पर मेले से जुड़े भगनोल आदि सुनाए, जिसमें कस हैंछि कौतिक मोहना, कस हैंछी रौनका, कोरोना लागो काव मोहना, उड़ी रंगत रौनका आदि सुनाए। कार्यक्रम में मेला समिति के डॉ. कुलदीप बिष्ट, समिति अध्यक्ष सुरेंद्र मनराल, मंदिर के पुजारी केवलानंद जोशी, कैलाश जोशी आदि का सहयोग रहा।

(रिपोर्ट: मनीष नेगी, द्वाराहाट)