अल्मोड़ा। नगर निगम के पार्षदों का एक शिष्टमंडल लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता हर्षित गुप्ता से मिला और एल आर साह सड़क की बदहाल स्थिति पर चिंता व्यक्त करते हुए जल्द मरम्मत की मांग की। पार्षदों ने सड़क के गड्ढे भरने और क्षतिग्रस्त नालियों के पुनर्निर्माण को लेकर ज्ञापन सौंपा। पार्षद अमित साह मोनू ने कहा कि नगर की प्रमुख एल आर साह रोड लंबे समय से जर्जर स्थिति में है। जगह-जगह गड्ढों के कारण लोगों को आवागमन में परेशानी हो रही है, वहीं टूटी-फूटी नालियों के कारण सड़क संकरी होती जा रही है। उन्होंने मांग की कि विभाग प्राथमिकता के आधार पर गड्ढों को भरने का काम शुरू करे और इसके बाद नालियों के पक्के निर्माण के साथ लोहे की जालियां लगाई जाएं, जिससे सड़क चौड़ी हो सके। ज्ञापन सौंपने वालों में पार्षद अमित साह मोनू, श्याम पांडे, अभिषेक जोशी, अर्जुन बिष्ट, पूर्व सभासद कैलाश गुरूरानी और पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष ललित मेहता सहित अन्य जनप्रतिनिधि शामिल रहे।