लोहाघाट में शिक्षक पर धारदार हथियार से हमला

चम्पावत। विकास खंड लोहाघाट में नेपाल सीमा से लगे राजकीय प्राथमिक विद्यालय दशलेख में तैनात शिक्षक पर जानलेवा हमला कर गंभीर रुप से घायल कर दिया। गंभीर हालत में शिक्षक को उपजिला चिकित्सालय में उपचार के लिए भर्ती किया। घटना से शिक्षकों में भारी आक्रोश। पुलिस से कड़ी कार्रवाई की मांग उठाई। शिक्षक दिनेश सिंह रावत ने बताया कि मंगलवार की रात को अपने कमरे की ओर जा रहे थे। अचानक रौंशाल क्षेत्र के एक युवक ने उन पर धारदार हथियार लोहे के पंच से हमला कर दिया। खून से लथपथ घायल शिक्षक ने किसी तरह से भागकर जान बचाई और पंचेश्वर कोतवाली को सूचना दी। लोगों की मदद से घायल शिक्षक को उपचार के लिए उपजिला चिकित्सालय लोहाघाट लाया गया। जहां उनका उपचार चल रहा है। शिक्षक रावत ने हमलावर पर सोने की चेन और बीस हजार रुपये लूटने का भी आरोप लगाया। बताया कि कुछ दिन पूर्व भी उनकी कार के शीशों को भी खोलकर फेंक दिया गया है। जिसकी शिकायत भी उन्होंने पंचेश्वर कोतवाली में दी है। घटना के बाद शिक्षक भड़क गए हैं। प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह बोहरा ने बताया कि शिक्षकों पर हमला कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने पुलिस से आरोपी को गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई की मांग उठाई है। पंचेश्वर कोतवाली के एसएचओ इंद्रजीत ने बताया अभी उन्हें घटना की तहरीर नहीं मिली है तहरीर मिलते ही आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। एसएचओ ने बताया कि शिक्षक ने घटना की जानकारी फोन पर दे दी थी। जिस पर कार्रवाई की जा रही है।