एलआईसी एजेंट की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

हल्द्वानी(आरएनएस)।  भवाली के रहने वाले एक युवक की हल्द्वानी में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। वह दोस्त के साथ निजी कार्य से शनिवार को हल्द्वानी आकर रात को होटल में रुका था। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। मेडिकल चौकी पुलिस के मुताबिक भवाली निवासी 27 वर्षीय अनिकेत पुत्र बहादुर राम एलआईसी एजेंट था। शनिवार को वह अपने एक दोस्त के साथ निजी कार्य से हल्द्वानी बाजार आया था। बताया जा रहा है कि रात हो जाने के कारण अनिकेत व उसके दोस्त ने हल्द्वानी में ही ठहरने का प्लान बनाया। दोनों ने नैनीताल रोड स्थित एक होटल में कमरा लिया। पुलिस के मुताबिक प्रारंभिक पूछताछ में पता लगा कि दोनों दोस्तों ने बाहर के एक रेस्टोरेंट से खाना मंगवाया और डिनर करने के बाद होटल के कमरे में सो गए। दोस्त सुमित के मुताबिक रविवार सुबह जब उसने अनिकेत को उठने को कहा तो कोई जवाब नहीं आया। सुमित ने देखा कि उसका दोस्त बेहोशी की हालत में है, उसने तत्काल अनिकेत को बेस अस्पताल पहुंचाया। यहां से उसे एसटीएच रेफर कर दिया गया। जहां डॉक्टरों ने अनिकेत को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया है। इधर, कोतवाल राजेश यादव का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चलेगा। बताया कि अन्य एंगल से भी पुलिस पूछताछ और जांच कर रही है।