रुड़की(आरएनएस)। लेनदेन के विवाद में एक परिवार ने दूसरे परिवार को घर में घुसकर मारपीट कर घायल कर दिया। मारपीट में परिवार के तीन लोग घायल हुए है। पुलिस ने शिकायत पर जांच शुरू कर दी है। मामला दो अलग-अलग समुदाय से जुड़ा है। रुड़की कोतवाली को राज विहार कॉलोनी ढंडेरा निवासी शुभम ने बताया कि एक व्यक्ति से प्लॉट को लेकर बातें हुई थी। कुछ पैसे दे भी दिए गए थे। अब पचास हजार के लेनदेन को लेकर दोनों में विवाद हो गया। कई साल से पैसे बकाया चल रहे हैं। बीती रात लेनदेन के विवाद में विपक्षी परिवार ने मारपीट कर घायल कर दिया। जिसमें माता सरोज और टिल्लू समेत परिवार के तीन लोग घायल हो गए। शोर शराबा होने पर आस पड़ोसी मौके पर पहुंचे थे। जिन्होंने हमलावरों को किसी तरीके से काबू किया था। इंस्पेक्टर नरेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि शिकायत पर जांच शुरू कर दी है। जांच के आधार पर उचित कार्रवाई की जाएगी।