रुड़की(आरएनएस)। लक्सर में लेखपाल संघ के धरने की वजह से तहसील में प्रमाणपत्र बनाने की प्रक्रिया दो सप्ताह से ठप पड़ी हुई है। इसके अलावा जमीनों की खरीद, बिक्री, दाखिल, खारिज और कई काम भी नहीं हो पा रहे हैं। लक्सर एडवोकेट एसोसिएशन ने इस पर कड़ी नाराजगी जताई है। लेखपाल अंजू कुमार से मारपीट के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर लेखपाल संघ 14 जून से धरने पर है। इससे तहसील में आय, जाति, मूल निवास, स्थायी निवास, चरित्र और हैसियत प्रमाण पत्र बनाने समेत कई जरूरी काम उसी दिन से बंद हैं। इससे वकीलों में नाराजगी है। एडवोकेट एसोसिएशन अध्यक्ष सुशील कुमार ने कहा कि लेखपाल की तहरीर पर पुलिस तुरंत रिपोर्ट दर्ज कर जांच कर रही है। ऐसे में गिरफ्तारी की मांग से जांच में हस्तक्षेप हो रहा है। दूसरे मुकदमे की सारी धाराएं सात साल से कम सजा की हैं। इनमें कानूनन गिरफ्तारी नहीं हो सकती है। कहा कि फिलहाल बच्चों को शिक्षण संस्थानों में प्रवेश के लिए आय, जाति, मूल निवास प्रमाण पत्र चाहिए। समय पर प्रमाण पत्र नहीं बने तो उनके भविष्य पर असर पड़ेगा। इसके अलावा जमीनों को बेचने, खरीदने और दाखिल, खारिज की प्रक्रिया बाधित हो रही है। जमीनों की खसरा-खतौनी की नकल नहीं मिलने से किसान बैंक लोन भी नहीं ले पा रहे हैं। उन्होंने कहा कि इसे लेकर एसडीएम और डीएम से वार्ता की जाएगी।