अल्मोड़ा। प्रदीप कुमार राय,एसएसपी अल्मोड़ा के निर्देश पर थानाध्यक्ष लमगड़ा दिनेश नाथ मंहत द्वारा आज सोमवार को उत्कृष्ट राजकीय इण्टर कॉलेज लमगड़ा में उपस्थित छात्र छात्राओं को सड़क सुरक्षा के प्रति अल्मोड़ा पुलिस की मुहिम सड़क सुरक्षा सत्याग्रह के बारे में जानकारी देकर अपने अभिभावकों, परिचितों व वाहन चालकों को यातायात नियमों का पालन कराने हेतु प्रेरित किया गया।
सभी बच्चों को विद्यार्थी जीवन में शिक्षा के महत्व को समझाते हुए शिक्षा ग्रहण में रुचि लेकर कैरियर के प्रति गाईड किया गया। नशे के दुष्प्रभावों/दुष्परिणामों के प्रति सजग कर नशे से दूर रहने तथा गांव या आसपास नशे से सम्बन्धित सामान बेचने वालों की सूचना पुलिस को देने हेतु बताया गया।
थानाध्यक्ष लमगड़ा द्वारा उपस्थित छात्र-छात्राओं व विद्यालय स्टाफ को उत्तराखण्ड पुलिस एप में गौरा शक्ति सहित उपलब्ध सभी सुविधाओं की विस्तारपूर्वक जानकारी देकर प्रयोग विधि से अवगत कराकर घर से ही लाभ प्राप्त करने हेतु जागरुक किया गया। इसके अतिरिक्त पुलिस सहायता हेतु उत्तराखण्ड पुलिस हेल्पलाईन नम्बर डायल 112, महिला हेल्प लाईन नंबर 1090, साइबर क्राइम हेल्पलाईन नम्बर 1930 के सम्बन्ध में जानकारी देकर जागरुक किया गया।