लमगड़ा पुलिस ने होटल, रिसॉर्ट मालिकों के साथ की गोष्ठी

अल्मोड़ा। जनपद के एसएसपी रामचन्द्र राजगुरु द्वारा थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत स्थित होटल, रिसॉर्ट में सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत मालिकों, प्रबन्धकों के साथ बैठक आयोजन करने हेतु निर्देश दिए गए हैं। प्राप्त निर्देशों के क्रम में थानाध्यक्ष लमगड़ा दिनेश नाथ मंहत द्वारा मंगलवार को थाना क्षेत्र के होटल, रिजार्ट मालिकों, प्रबन्धकों के साथ बैठक आयोजित की गई। थानाध्यक्ष लमगड़ा द्वारा मीटिंग में उपस्थित होटल, रिजार्ट मालिकों को बताया गया कि होटल, रिजार्ट में आने वाले आगन्तुकों (गेस्ट) की आईडी (पहचान पत्र) अनिवार्य रुप से लेंगे तथा होटल, रिजार्ट में ठहरने वाले प्रत्येक आगन्तुक का विवरण सम्बन्धित रजिस्टर में अंकित करेंगे। इसके साथ ही होटल में कार्यरत समस्त स्टाफ का पुलिस सत्यापन कराने व किसी भी नए कर्मचारी को काम में रखने से पूर्व उसका पुलिस सत्यापन अनिवार्य रुप से कराने हेतु कहा गया। होटल, रेस्टोरेंट में सीसीटीवी कैमरे लगाने तथा सभी को कार्यशील में दशा रखने हेतु निर्देशित किया गया। इसके अतिरिक्त किसी भी प्रकार की संदिग्धता प्रतीत होने पर तत्काल थाना पुलिस को सूचना देने हेतु बताया गया। बैठक में उपस्थित सभी को वर्तमान में घटित हो रहे साईबर क्राईम के बारे में जागरुक करते हुए बचाव के उपाय बताए गए।