अल्मोड़ा। अल्मोड़ा पुलिस ने लगातार दूसरे दिन एक किलो से अधिक चरस बरामद कर तस्कर को गिरफ्तार किया है। मुख्यमंत्री धामी के संकल्प ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025 को सफल बनाने के उद्देश्य से एसएसपी रामचन्द्र राजगुरु द्वारा जनपद के पुलिस टीमों को नशे के विरुद्ध लगातार अभियान चलाने के सख्त निर्देश दिए गए हैं। सीओ अल्मोड़ा विमल प्रसाद के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष लमगड़ा दिनेश नाथ महंत के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा आपराधिक गतिविधियों व मादक पदार्थों की तस्करी व बिक्री की रोकथाम हेतु बुधवार को धौलकड़िया तिराहे के पास चेकिंग कर रहे थे। चेकिंग के दौरान अभियुक्त दीवान सिंह (59 वर्ष) पुत्र स्वर्गीय नर सिंह निवासी ग्राम कटना, पोस्ट बेड़चूला, मुक्तेश्वर, जिला नैनीताल के कब्जे से 1 किलो, 200 ग्राम अवैध चरस बरामद कर अभियुक्त को गिरफ्तार करते हुए थाना लमगड़ा में एनडीपीएस अधिनियम के तहत एफआईआर पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गई है। मामले में थानाध्यक्ष लमगड़ा दिनेश नाथ महंत द्वारा अभियुक्त से पूछताछ में उसने बताया कि उसका लड़का चरस के साथ दिल्ली में पकड़ा गया था, जिसकी जमानत आदि के लिए उसने लोगों से काफी पैसा उधार लिया था। लोगों से उधार लिए गए रुपयों को चुकाने के लिए उसने अपने गांव में भांग से चरस तैयार की थी, जिसे वह हल्द्वानी की तरफ बेचने ले जा रहा था। चेकिंग के दौरान गिरफ्त में आ गया। बरामद चरस की कीमत एक लाख, बीस हजार रुपये आंकी गई है। गिरफ़्तारी पुलिस टीम में थानाध्यक्ष लमगड़ा दिनेश नाथ महंत, हैड कांस्टेबल जितेन्द्र सिंह मेहता शामिल रहे।