लक्सर में स्मैक के साथ एक गिरफ्तार

रुड़की(आरएनएस)।   मुखबिर ने लक्सर पुलिस को बताया कि लादपुर खुर्द निवासी युवक स्मैक बेचने का काम करता है। फिलहाल वह स्मैक लाने के लिए कहीं गया है। रात के समय वह वापस गांव लौटेगा। सूचना पर कोतवाल राजीव रौथाण ने एसएसआई मनोज गैरोला, एसआई कर्मवीर सिंह, सिपाही रियाज अली, शूरवीर तोमर और रविंद्र चौहान की टीम गठित कर उसे पकड़ने के आदेश दिए। आदेश पर टीम मखियाली बस अड्डे से फ्लाईओवर के नीचे होकर मुबारिकपुर, लादपुर जाने वाले रास्ते पर निगरानी करने लगी। देर रात टीम ने आरोपी नवाब निवासी लादपुर खुर्द को पकड़ लिया। स्मैक होने के शक पर टीम ने तहसीलदार प्रताप सिंह चौहान को मौके पर बुलवाया गया। बतौर राजपत्रित अधिकारी उनकी मौजूदगी में उसकी तलाशी लेने पर उसके पास से 19.79 ग्राम स्मैक व एक इलैक्ट्रॉनिक तराजू बरामद हुआ। कोतवाल रौथाण ने बताया कि आरोपी अहसान निवासी लादपुर कलां से स्मैक खरीदकर लाया था। बताया कि गिरफ्तार आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया था। कोर्ट ने उसे जेल भेज दिया है।