रुड़की(आरएनएस)। प्रतिबंधित प्रजाति के तीन जिंदा कछुओं को प्लास्टिक के बोरे में रखकर बेचने के लिए पुरकाजी जा रहे कनखल के सपेरे को चेकिंग कर रही खानपुर पुलिस ने मंगलवार देर शाम दबोच लिया। पुलिस उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है। बीती शाम खानपुर की गोवर्धनपुर चौकी प्रभारी प्रवीण सिंह व सिपाही अरविंद रावत लक्सर पुरकाजी हाईवे पर वाहन चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने लक्सर की तरफ से आ रहे बाइक सवार को रोका, पर उसके पास वह बाइक का कोई कागज नहीं था। पुलिस ने बाइक सीज करने के लिए अपने कब्जे में ली, तो उसकी टंकी पर रखे प्लास्टिक के बोरे में कुछ हिलता डुलता महसूस हुआ। बोरे को खोलने पर उसमें से तीन जिंदा कछुए मिले। इसके बाद पुलिस की सूचना पर पहुंचे वन आरक्षी सौरव गिरी ने पुष्टि की कि कछुए प्रतिबंधित प्रजाति के हैं, जिन्हें पकड़ना, रखना, बेचना अपराध है। इस पर पुलिस आरोपी को बाइक व कछुओं सहित थाने ले गई। एसओ मनोहर सिंह रावत ने बताया कि सपेरा बिरादरी के पाला पुत्र धर्मवीर उर्फ मुरीदनाथ निवासी मिस्सरपुर थाना कनखल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है। वह कछुओं को पुरकाजी में बेचने जा रहा था। उसे कोर्ट में पेश किया जा रहा है।