रुड़की(आरएनएस)। वार्ड नंबर 11 केशव नगर मोहल्ला निवासी आकाश ने रविवार को पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह दो दिन पहले केहड़ा गांव स्थित अपने साथी के यहां पर जन्मदिन में जा रहा था। उसके साथ दोस्त गौतम भी था। आरोप है की जब वह रास्ते में पहुंचे तो गांव के कुछ युवक रास्ते में खड़े होकर नशा कर रहे थे। उन्होंने उन्हें रास्ते से हटकर खड़ा होने के लिए कहा। आरोप है कि उन लोगों ने गाली गलौज शुरू कर दी। मौके पर अपने पक्ष के चार लोगों को मिला लिया और दोनों को लाठी डंडों से मारपीट कर लहूलुहान कर दिया। इससे आकाश और गौतम के सिर में गंभीर चोटे आई हैं। शोर शराबा सुनकर काफी लोग मौके पर आ गए। उन्हें देखकर आरोपी मौका मिलने पर जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। लोगों ने युवकों के परिजनों को जानकारी दी और लक्सर अस्पताल पहुंचाया था। जहां से डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया। कोतवाली प्रभारी राजीव रौथाण ने बताया कि घटना की बाबत तहरीर मिली है। तहरीर के आधार पर मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। उसके बाद मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।