लाखों की धोखाधड़ी में पुलिस का बर्खास्त सिपाही गिरफ्तार

देहरादून। फाइनेंस कंपनी खोलकर डेढ़ गुना मुनाफे का लालच देकर लोगों से लाखों रुपये की धोखाधड़ी के आरोपी को एसटीएफ ने पकड़ लिया। आरोपी दिल्ली पुलिस का बर्खास्त सिपाही है, जिसपर 50 हजार का ईनाम घोषित था। वो करीब चार साल से फरार चल रहा था। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ आयुष अग्रवाल ने अपने कार्यालय में शनिवार को इसका खुलासा किया। उन्होंने बताया कि जोगिंदर सिंह निवासी खेडीसाद सांपला रोहतक हरियाणा ने अपने सात साथियों के साथ रायवाला में एयरवेज इंटरप्राइजेज नाम की फाइनेंस कंपनी खोली थी। आरोपी लोगों को 15 दिन में किस्तों के आधार पर डेढ़ गुने रुपये वापस करने का लालच देते थे। लोगों ने अपने लाखों रुपये कंपनी में निवेश कर लिए। 10 अगस्त 2019 को रायपुर पुलिस ने कंपनी में छापा मारकर सात लोगों को गिरफ्तार किया। एक जनवरी 2020 को सातों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट में कार्रवाई हुई। तब से जोगिंदर फरार चल रहा था। इसके बाद पुलिस ने उसपर 50 हजार रुपये का ईनाम घोषित किया।