रुड़की(आरएनएस)। संदिग्ध परिस्थितियों में लापता नाबालिग को प्रेमी के साथ म्हाड़ी चौक से बरामद किया है। नाबालिग का मेडिकल परीक्षण कराने के बाद आरोपी को कोर्ट में पेश कर दिया गया है। पुलिस के अनुसार एक ग्रामीण ने तहरीर देकर बताया था कि नाबालिग पुत्री पिछले सप्ताह संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई। पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी थी। पुलिस ने लोकेशन के आधार पर नाबालिग को प्रेमी के साथ महाड़ी चौक से बरामद कर लिया। जबकि प्रेमी सलमान निवासी पिलखनतला थाना मंडी जिला सहारनपुर को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया। थाना प्रभारी सूर्य भूषण नेगी ने बताया कि नाबालिग को बरामद कर लिया है। जबकि अपहरण और पोक्सो के आरोपी को कोर्ट की पेशी के बाद जेल भेज दिया गया है।