रुद्रपुर(आरएनएस)। एससी छात्र को कुर्सी छूने पर पीटने के आरोपी शिक्षिका को डिप्टी बीईओ कार्यालय से सम्बद्ध कर दिया है। मंगलवार को भीम आर्मी जिलाध्यक्ष सतेंद्र कुमार के नेतृत्व में दूसरे दिन भी ग्रामीण धरने पर बैठे। डिप्टी बीईओ के आरोपी शिक्षक को सम्बद्ध करने व पूरे प्रकरण की जांच के आश्वासन के बाद धरना समाप्त कर दिया। राजकीय प्राथमिक विद्यालय विरेंद्रनगर में तैनात शिक्षिका संतोष जोशी को मंगलवार को डिप्टी बीईओ भानु प्रताप ने जांच पूरी होने तक डिप्टी बीईओ कार्यालय से सम्बद्ध कर दिया। डिप्टी बीईओ ने बताया कि रामवअतार समेत ग्रामीणों ने चार जुलाई को दिए शिकायती पत्र में शिक्षिका संतोष जोशी पर एससी छात्र को कुर्सी छूने पर अन्य छात्र-छात्राओं से मारपीट करने का आरोप लगाया है। डिप्टी बीईओ के अनुसार जांच पूरी होने पर शिक्षिका संतोष जोशी ने उप शिक्षा अधिकारी कार्यालय से सम्बद्ध किया है। इधर भीम आर्मी जिलाध्यक्ष सतेंद्र कुमार ने बताया कि डिप्टी बीईओ से निष्पक्ष जांच के लिए अनुरोध किया है। कार्रवाई नहीं होने पर पुन: धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी है।
