कुमाऊं रेजिमेंट का स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया

देहरादून(आरएनएस)।  कुमाऊं रेजिमेंट का 85वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर अस्थायी वार मेमोरियल में शहीद सैनिकों को पुष्प चक्र अर्पित किए गए। बटालियन के सैनिक संगठन के संरक्षक सुबेदार मेजर ऑनरी कैप्टन माखन सिंह रावत ने सभी पूर्व सैनिकों को स्थापना दिवस की शुभकामना दी। साथ ही बटालियन के गौरवशाली इतिहास के बारे में विस्तार से बताया। कार्यक्रम में सुबेदार मेजर खड़क सिंह, ऑनरी कैप्टन किशन सिंह नेगी, लक्ष्मण सिंह खनका, चंदन सिंह बिष्ट, जीवन सिंह रावत, सुंदर सिंह खेतवाल, जगदशी कापड़ी, देवेंद्र सिंह बिष्ट, मोहन सिंह, राजेंद्र सिंह, चंद्रशेखर, पंत आदि मौजूद रहे।