कुलसचिव डा. उनियाल ने किया कार्यभार ग्रहण

देहरादून। एचएनबी मेडिकल विवि में कुलसचिव डा. आशीष उनियाल ने मंगलवार को कार्यभार संभाल लिया। कुलपति प्रो. हेमचंद्र पांडेय एवं कुलसचिव प्रो. एमके पंत ने उन्हें कार्यभार ग्रहण कराया। कुलसचिव गोविंद बल्लभ पंत इंजीनियरिंग कॉलेज घुडदौड़ी के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ आशीष उनियाल को विगत दिनों कुलसचिव बनाया गया है। उन्हें तकनीकी विवि का भी लंबा अनुभव है। उप परीक्षा नियंत्रक विमल कुमार मिश्र ने भी हाल ही में ज्वाइन किया। कुलपति ने प्रो. एमके पंत के कार्यकाल को सराहा और डा. आशीष को बेहतर कार्य के लिए शुभकामनाएं दी। आगामी सप्ताह से स्टेट की नीट यूजी काउंसिलिंग शुरू होनी है।

नर्सिंग पैरामेडिकल में आपत्ति का आखिरी दिन
नर्सिंग पैरामेडिकल कॉलेजों में दाखिलों की प्रवेश परीक्षा के परिणाम पर आपत्ति के लिए बुधवार को आखिरी दिन है। आपत्तियों पर कोई पुष्टि नहीं होने पर ऑरिजनल रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा। एएनएम, जीएनएम, बीएससी नर्सिंग, पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग, बीएससी पैरामेडिकल एवं एमएससी नर्सिंग में प्रवेश को 10 एवं 18 जून को प्रवेश परीक्षा आयोजित की गई थी। वेबसाइट www.hnbumu.ac.in पर प्रोविजनल परिणाम जारी कर दिया गया है। विवि की मेल uknursingpara@gmail.com पर अभ्यर्थी अपनी आपत्ति तथ्यों के साथ रख सकते हैं।