अल्मोड़ा। लमगड़ा ब्लॉक के ग्रामसभा सल्लाचापड़ में गुरुवार को ब्लॉक कांग्रेस कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों की बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में जागेश्वर विधायक व पूर्व विस अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल मौजूद रहे। बैठक में ग्रामीणों ने विधायक कुंजवाल को क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं को अवगत कराते हुए ऑनलाइन राशन कार्ड में आ रही दिक्कतों की जानकारी दी। ग्रामीणों ने कहा कि विभाग द्वारा प्रत्येक राशन कार्ड को ऑनलाइन करने पर दो से चार यूनिटों को छोड़ दिया जा रहा है। जिससे राशन में कटौती हो रही है। बैठक में कुंजवाल ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार जनकल्याणकारी योजनाओं को काटने में लगी हुई है। कहा कि पूर्व में कांग्रेस सरकार द्वारा चलाई गई मनरेगा योजना के तहत सस्ता राशन कोरोना काल के समय संजीवनी का काम कर रही है। इस मौके पर कई युवाओं ने कांग्रेस की सदस्यता भी ग्रहण की। बैठक में ब्लॉक अध्यक्ष जैंती गिरीश जोशी, दिवान सतवाल, नवीन कोहली, पान सिंह, चंदन बिष्ट, रमेश बिष्ट, प्रताप राम, नाथ सिंह, प्रदीप बिष्ट, किशोर कुंजवाल, मनोज कुमार आदि कार्यकर्ता और ग्रामीण मौजूद रहे।