देहरादून। डाकरा में क्षतिग्रस्त पुल की मरम्मत का काम चार महीने बाद भी शुरू नहीं हो पाया है। कांग्रेस नेता सोमवार को क्षतिग्रस्त पुल के पास पहुंचे और प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि स्थानीय लोगों की कोई सुनवाई नहीं हो रही है। लोगों को यहां बड़ी परेशानी उठानी पड़ रही है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना की अगुवाई में स्थानीय लोगों और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने क्षतिग्रस्त पुल के पास प्रदर्शन किया। उन्होंने सरकार और स्थानीय विधायक के खिलाफ नारेबाजी की। धस्माना ने कहा कि यहां पास ही राज्यपाल, मुख्यमंत्री और कैबिनेट मंत्री रहते हैं, लेकिन इलाके का मुख्य पुल चार महीने से क्षतिग्रस्त है। धस्माना ने कहा कि सरकार आम लोगों के लिए नहीं सिर्फ प्रचार के लिए काम कर रही है। अगर आम लोगों की सुविधा के काम हो रहे होते तो इस पुल की मरम्मत हो जाती। उन्होंने कहा कि अगर पुल की मरम्मत जल्द शुरू नहीं होती है तो कांग्रेस व्यापक आंदोलन शुरू करेगी। स्थानीय निवासी रामचरण अग्रवाल ने कहा हम जिलाधिकारी और विधायक तक के सामने बात को रख चुके हैं, लेकिन कहीं से भी पुल को ठीक करने की पहल नहीं हुई। नेपाली भाषा समिति के अध्यक्ष मधुसूदन शर्मा ने बताया कि रक्षाबंधन के दिन पुल के ध्वस्त हुआ था। तब से आने-जाने में काफी परेशानी हो रही है। इस मौके पर दिनेश कौशल, एडवोकेट नवीन कुमार, नरेंद्र नंदा, अरुणदीप, प्रेम थापा, नरेंद्र नंदा, अंशुमान थापा, विनय गुप्ता, आशुतोष थापा, अभिनव थापर, आशुतोष द्विवेदी मौजूद रहे।