कोटद्वार(आरएनएस)। नगर निगम के अंतर्गत भाबर क्षेत्रवासियों ने सड़क के किनारों पर कूड़ेदान लगाने की मांग की है। कहा कि कूड़ादान नहीं होने के कारण लोग अपने घर और प्रतिष्ठानों का कूड़ा सड़क पर ही फेंक रहे हैं। इस संबंध में रविवार जानकारी देते हुए भाबर क्षेत्र के निंबूचौड़ निवासी संतोष कुमार, मनोज कुमार, मवाकोट निवासी संजय देवरानी, विपिन मैंदोला और दुर्गापुरी निवासी अंकित नेगी और मयंक रावत ने बताया कि भाबर क्षेत्र के कई क्षेत्रों में नगर निगम की ओर से कूड़ेदान नहीं लगाए गए हैं। इन क्षेत्रों में कूड़े की गाड़ी केवल मेन रोड पर आती है, उसके भी आने जाने का पता नहीं चलता। ऐसे में लोग अपने घरों और प्रतिष्ठानों का कूड़ा सड़क पर ही फेंक रहे हैं। कहा कि इस संबंध में नगर निगम के अधिकारियों को अवगत कराने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हो पाई है। नगर निगम को इस ओर ध्यान देते हुए सड़कों के किनारे कूड़ेदान लगवाने चाहिए।