अल्मोड़ा। उप जिला मजिस्ट्रेट सीमा विश्वकर्मा ने बताया कि अध्यक्ष व्यापार मण्डल कोसी द्वारा एक पत्र के माध्यम से अवगत कराया है कि कोसी नदी के स्थान (कोसी शिव मन्दिर से दौलाघट रोड के बाईपास तक) कोसी नदी में काफी गहरे-गहरे तालाब हो गये है। पूर्व में भी उक्त क्षेत्र में डूबने से कई व्यक्तियों की मृत्यु हो चुकी है, एवं भविष्य में कोई भी जन-हानि के दृष्टिगत उक्त क्षेत्र में नहाने एवं मछली मारने के लिये प्रतिबन्धित किये जाने का अनुरोध किया है।
उन्होंने बताया कि भविष्य में कोई भी सम्भावित दुर्घटना के दृष्टिगत कोसी नदी के स्थान (कोसी शिव मन्दिर से दौलाघट रोड के बाईपास तक) के क्षेत्र को नहाने एवं मछली आखेट के लिये पूर्ण रूप से प्रतिबन्धित किया जाता है। उन्होंने थानाध्यक्ष सोमेश्वर राजस्व निरीक्षक हवालबाग को निर्देश दिये है कि उक्त क्षेत्र में नियमित रूप से गश्त लगाना सुनिश्चित करें। उप जिला मजिस्ट्रेट ने बताया कि उक्त प्रतिबन्धित क्षेत्र में कोई भी दुर्घटना होने पर सम्पूर्ण जिम्मेदारी थानाध्यक्ष सोमेश्वर राजस्व निरीक्षक हवालबाग की होगी।