देहरादून(आरएनएस)। पेयजल निगम के पेंशनर्स ने कोषागार से पेंशन का भुगतान सहित अपनी लंबित मांगों पर कार्रवाई न होने पर नाराजगी जताते हुए सोमवार को मोहनी रोड स्थित पेयजल निगम मुख्यालय में धरना दिया। उन्होंने कहा कि यदि जल्द उनकी मांगों को नहीं माना गया तो पेंशनर्स उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। धरना प्रदर्शन के दौरान पेयजल पेंशनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष पीएस रावत और संघर्ष समिति के अध्यक्ष जीएस नेगी ने कहा कि पेयजल पेंशनर्स लंबे समय से अपनी विभिन्न मांगों को लेकर आंदोलन कर रही है। लेकिन अभी तक उनकी मांगों पर कोई भी कार्रवाई नहीं की गई है। उन्होंने कहा कि पेयजल निगम के पेंशनर्स कोषागार से पेंशन प्रदान की जाए। पेयजल पेंशनर्स को गोल्डन कार्ड का लाभ दिया जाए। पंप ऑपरेटर का वेतनमान तत्काल उच्चीकृत किया जाए और एसोसिएशन की अन्य सभी मांगों को जल्द से जल्द पूरा किया जाए। सोमवार को पेयजल पेंशनर्स के धरना, प्रदर्शन कार्यक्रम में विजय मित्तल, अवधेश कुमार, एनएस रावत, मुनीश कुमार, सीबी जोशी, जेपी बडोनी, पीसी गौतम, सुरेंद्र सिंह असवाल, देवीदास, मनमोहन सिंह, अरुण वर्मा, एसपी गैरोला, आरके काम्बोज, सुरेंद्र सिंह मनवाल, गुरु प्रसाद भट्ट, खजान दास, पीके गोयल, आशा राम रतूड़ी सहित अनेक पेयजल पेंशनर्स मौजूद रहे।