कूड़ा फैलाने पर काटा 50 हजार का चालान

देहरादून(आरएनएस)। फैलाने वालों के खिलाफ मसूरी में भी कार्रवाई शुरू हो गई है। एसडीएम अनामिका ने माल रोड की दुकानों का भ्रमण किया। इस दौरान लैंसकार्ट दुकान के बाहर सड़क पर मलवा व कूडा डालने पर 50 हजार के चालान का नोटिस दिया गया। स्वच्छता ही सेवा के अंतर्गत नगर पालिका की ओर से शुक्रवार को कुलड़ी क्षेत्र के जाफरहाल में एक कार्यशाला आयोजित की गई। जिसके अंतर्गत अधिशासी अधिकारी राजेश नैथानी व राजवीर चौहान ने डोर टू डोर सग्रेगेशन के बारे में लोगो को जागरूक किया। इसके साथ ही गीला कूड़ा,सूखा कूड़ा, घरेलू हानिकारक कूड़ा एवं बायो मेडीकल वेस्ट के बारे में भी जानकारी दी गई। इस मौके पर ईओ राजवीर चौहान ने बताया कि गीला कूड़े के लिए हरा डस्टबीन, सूखे कूड़े हेतु नीला डस्टबीन, हानिकारक कूड़े हेतु लाल डस्टबीन एवं बायो मेडिकल वेस्ट के लिए पीला डस्टबीन होता है जिसमें अलग अलग प्रकार के कूड़े को पृथक करके ही डालना चाहिए।  इस मौके पर सफाई निरीक्षक वीरेंद्र सिंह बिष्ट, कीन संस्था के अशोक कुमार के साथ ही हिलदारी की टीम मौजूद रही।