केएमओयू की हड़ताल 14 वें दिन जारी, शासन उदासीन

अल्मोड़ा । केएमओयू की हड़ताल पिछले 14 दिन से जारी है। बड़ी तादात में लोगों के लिए यातायात सुविधा देने वाली संस्था की हड़ताल को लेकर शासन उदासीन बना है। इससे संस्था के अधीन काम करने वाले कर्मचारियों के सामने रोजी रोजी की समस्या खड़ी होने जा रही है। केएमओयू ने बस में आधी सवारी के आदेश के बाद किराया दोगुना करने की मांग को लेकर आंदोलन शुरू कर रखा है। यहां बता दें कि कुमाऊं से हल्द्वानी सहित सभी पहाड़ी जिलों में केएमओयू की एक सौ से अधिक नियमित सेवाएं चलती थीं। अकेले अल्मोड़ा से ही 40 से अधिक मार्गो में बसों का संचालन होता है। जोकि पिछले दो सप्ताह से ठप्प है। बस मालिकों का कहना है कि चालक परिचालक समेत संस्था के अन्य स्टाफ की रोजी रोटी इससे ही चलती है। बसों का संचालन बंद होने से इनके सामने भी रोजी रोजी का संकट खड़ा होने लगा है। वहीं संबंधित रूटों में यात्रियों को खासी परेशानी हो रही है। कई स्थानों पर लोग अधिक किराया देकर जीप आदि से यात्रा को मजबूर हो रहे हैं।