कल्पना कृति जन महिला जागृति समिति ने “हरेला पर्व” के उपलक्ष्य में किया वृक्षारोपण कार्यक्रम

अल्मोड़ा। कल्पना कृति जन महिला जागृति समिति द्वारा आज हरेले के उपलक्ष्य में ग्राम नैनी कुंमसाल, सरकार की आली के पास वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। समिति द्वारा चौड़ी प्रजाति के वृक्षों का रोपण किया गया तथा यह संकल्प लिया गया कि हरेले की हरियाली की तरह हमारा वातावरण हमेशा हरा भरा रहे तथा वृक्षों की किसी प्रकार की कमी ना हो। समिति महासचिव वंदना भंडारी ने कहा कि सभी लोग वृक्षारोपण की ओर ध्यान दें तथा अपनी धरा को वृक्षों से सुसज्जित रखें तभी हमें न पानी की कमी होगी ना ऑक्सीजन की तथा हमारा पर्यावरण सुरक्षित रहेगा। अध्यक्ष मंजू बिष्ट द्वारा सभी सदस्यों का धन्यवाद दिया गया तथा समिति संयोजक ज्योति सतवाल ने बताया कि समिति द्वारा लगातार वृक्षारोपण, सैनिटाइजेशन तथा कई अन्य क्षेत्रों में कार्य किया जा रहा है जो भविष्य में और वृहद रूप में किया जाएगा।आज के इस कार्यक्रम में कमल बिष्ट, वंदना भंडारी, गीता बिष्ट, प्रतीक, अवनी, विमला नगरकोटी, भूमिका तिलारा, आनंद बिष्ट, हसा देवी, भगवती प्रसाद, राजेंद्र यादव, दया देवी, मोहन सिंह, संजय तिवारी, कुंदन कुमार, मंजू बिष्ट एवं आरती उपस्थित रहे।