अल्मोड़ा। कल्पना कृति जन महिला जागृति समिति अल्मोड़ा द्वारा आज दिनांक 26 सितंबर 2021 को सफाई अभियान का आयोजन किया गया समिति द्वारा आज बालेश्वर शिव मंदिर के पास के मार्ग तथा वहां पर स्थित नौले की सफाई की गई तथा रामलीला मैदान डूंगाधारा अल्मोड़ा में सफाई अभियान चलाया गया। मानस पब्लिक स्कूल तथा कल्पना कृति महिला जागृति समिति द्वारा संयुक्त रुप से उपरोक्त अभियान संपन्न किया गया। समिति द्वारा लगातार स्वच्छता तथा पर्यावरण को स्वच्छ एवं सुंदर बनाए जाने हेतु प्रयास किया जा रहा है तथा नागरिकों को भी जागरूक किया जा रहा है। आज के इस कार्यक्रम में मानस स्कूल के शिक्षक, शिक्षिकाएं, समिति के मुख्य संरक्षक कमल कुमार बिष्ट ,अध्यक्ष मंजू बिष्ट, महासचिव वंदना भंडारी, गीता बिष्ट, अवनी बिष्ट, उमा पूना, नीमा मेहता, राधा रावत, प्रभात जोशी आदि लोग उपस्थित रहे। समिति संयोजक ज्योति सतवाल द्वारा अवगत कराया गया कि समिति लगातार स्वच्छता पर्यावरण संरक्षण एवं वृक्षारोपण आदि कार्यक्रम आयोजित कर रही है तथा नशा उन्मूलन, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ आदि अभियान में भी जुटी हुई है। अभी कोरोना महामारी के कारण अभियान बृहद रूप से नहीं चलाएं जा सकते हैं फिर भी समिति द्वारा कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए कार्यक्रमों का संक्षिप्त रूप से लगातार आयोजन किया जा रहा है। समिति अध्यक्ष मंजू बिष्ट द्वारा सभी का सहयोग करने हेतु धन्यवाद अदा किया गया तथा महासचिव वंदना भंडारी द्वारा सभी से अपेक्षा की गई की भविष्य में भी लगातार जागरूकता कार्यक्रमों में अपनी सहभागिता करें तथा पर्यावरण को स्वच्छ रखने, अपने आसपास सुंदर वातावरण बनाए रखने में सहयोग प्रदान करेंगे। अंत में सभी का धन्यवाद देते हुए कमल कुमार बिष्ट द्वारा कार्यक्रम का समापन किया गया।