कल्पना कृति जन महिला जागृति समिति अल्मोड़ा द्वारा आज दिनांक 2 अक्टूबर 2020 को गांधी जयंती के अवसर पर स्वच्छता अभियान का कार्यक्रम जारी रखा है। समिति के सभी सदस्यों एवं मानस पब्लिक स्कूल के शिक्षकों द्वारा सुबह 6:00 बजे से बालेश्वर शिव मंदिर से ओम अपार्टमेंट्स तक स्वच्छता कार्यक्रम चलाया गया। स्वच्छता अभियान के पश्चात समिति के सभी सदस्यों तथा मानस पब्लिक स्कूल के शिक्षक शिक्षिकाओं द्वारा गांधी जयंती एवं लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर पर झंडारोहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया एवं माल्यार्पण किया गया और संकल्प लिया कि हमें अपने महान स्वतंत्रता सेनानियों द्वारा दिखाए गए रास्ते पर चलना चाहिए।समिति के संरक्षक कमल कुमार बिष्ट ने कहा कि महात्मा गांधी कहते थे कि हमारा देश स्वस्थ रहना चाहिए एवं सत्य अहिंसा के बल पर हमें हमेशा आगे बढ़ना चाहिए। गांधी जी के स्वच्छता अभियान को एवं हमारे प्रधानमंत्री मोदी द्वारा भी पूरे देश में स्वच्छता का अभियान चलाया गया है उसी को आगे बढ़ाते हुए कल्पना कृति जन महिला जागृति समिति द्वारा विगत कई माह से लगातार स्वच्छता कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। हमारा यह दायित्व बनता है कि हम अपने घर के आसपास के क्षेत्र को स्वच्छ रखें तथा समाज में भी सभी लोगों को यह चाहिए कि स्वच्छता को लेकर जागरूक रहें तभी हम विकास कर पाएंगे तथा बीमारियों से लड़ पाएंगे। वर्तमान कोरोना काल में कार्यक्रम बृहद रूप से चलाए जाने संभव नहीं है इसलिए धीरे-धीरे लगातार स्वच्छता अभियान पर जोर दिया जा रहा है एवं उसके अलावा वृक्षारोपण का कार्यक्रम भी लगातार जारी हैं। समिति का उद्देश्य है कि हम लगातार इस क्षेत्र में कार्य करते रहें तथा आने वाले समय में समाज को एक संदेश दे सकें एवं अपने क्षेत्र अपने देश एवं अपने राष्ट्र के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दे सकें। । आज के इस कार्यक्रम में मानस पब्लिक स्कूल की समस्त शिक्षक शिक्षिकाएं एवं कल्पना कृति जन महिला जागृति समिति के संरक्षक कमल कुमार बिष्ट, दीपक कांत पांडे, नीमा नगरकोटी, ज्योति सतवाल, वंदना सिंह, मंजू बिष्ट, मानस पब्लिक स्कूल के शिक्षक शिक्षिकाएं भास्कर बहुगुणा, दिव्या, लक्ष्मी नगरकोटी, उमा पूना, कविता, पूजा टम्टा, रेखा भट्ट आदि लोग उपस्थित थे ।