कल्पना कृति जन महिला जागृति समिति करेगी पर्यावरण संरक्षण पर कार्य

कल्पना कृति जन महिला जागृति समिति अल्मोड़ा द्वारा समाज हित में विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम किए जाने के लिए कदम उठाये गए हैं, जिनमे नशा उन्मूलन ,वृक्षारोपण, स्वच्छता अभियान, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ समेत सामाजिक क्षेत्र के विभिन्न कार्यक्रम किए जा रहे हैं । वर्तमान में समिति द्वारा कोरोना से बचाव के लिए मास्क वितरण , वृक्षारोपण एवं स्वच्छता पर कार्य किया गया है।

समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि समिति की विगत दिनों आयोजित बैठक में प्रस्ताव पारित किया गया है कि ग्राम गर, गूठ, नैनी, कुमसाल के पहाड़ी क्षेत्रों की बेनाप एवं बंजर भूमि को पर्यावरण संरक्षण हेतु तैयार किया जाएगा। इन क्षेत्रो की भूमि में वृक्षारोपण कर समिति स्तर में उसका संरक्षण भी किया जाएगा। समिति द्वारा सर्वसम्मति से इन स्थानों में चयनित भूमि का नाम अवनी वन घोषित किया गया है। इन स्थानों की भूमि में वृक्षारोपण कर उनके संरक्षण की भी जिम्मेदारी लेने का निर्णय किया गया है। बताया कि ग्राम गर , गूठ, कुमसाल, नैनी के ग्राम प्रधानों द्वारा द्वारा इस चयनित भूमि का अनापत्ति प्रमाण पत्र भी समिति को उपलब्ध कराया गया है। जिसकी सूचना जिलाधिकारी , मुख्य विकास अधिकारी एवं मुख्यमंत्री उत्तराखंड सरकार को भी प्रेषित की गई हैं । समिति के महासचिव वंदना द्वारा जानकारी दी गई है कि आगामी 17 सितंबर को उपरोक्त चयनित वन में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। जिस हेतु वन विभाग से पौधों की मांग की गई है। समिति की अध्यक्ष मंजू बिष्ट द्वारा अवगत कराया गया है कि उपरोक्त क्षेत्र की साफ-सफाई घेराबंदी एवं वृक्षारोपण हेतु गड्ढे खोदने का कार्य प्रगति में है जो कि आगामी 17 सितम्बर से पूर्व पूर्ण कर लिया जाएगा और ग्राम उपरोक्त कार्य में समिति के पदाधिकारियों एवं सदस्यों द्वारा उनका सम्मान एवं आर्थिक रुप से सहयोग भी किया गया मुख्य संरक्षक कमल कुमार बिष्ट द्वारा अवगत कराया कि यदि कोई भी नागरिक उपरोक्त कार्यक्रम में अपना किसी भी प्रकार का सहयोग करना चाहे तो समिति उसका भी स्वागत करती है।
समिति के इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण, जल बचाओ अभियान एवं वनों के संरक्षण जल संरक्षण हेतु अभियान चलाना है जिससे समाज में वनों के प्रति जागरूकता पैदा हुए एवं समाज के हर व्यक्ति है एवं नागरिक को इसका लाभ मिल सके।
समिति की उपरोक्त बैठक में मुख्य संरक्षक कमल कुमार बिष्ट अध्यक्ष श्रीमती मंजू बिष्ट, उपाध्यक्ष नीमा नगरकोटी , दीपक कांत पांडे संरक्षक समिति निरंजना पांडे ,उप सचिव रंजना भंडारी, कोऑर्डिनेटर ज्योति सतवाल ,वरिष्ठ सदस्य रमेश चंद्र तिवारी सदस्य भगवती त्रिपाठी एवं समिति के कोषाध्यक्ष भुवन चंद्र त्रिपाठी उपस्थित रहे।