किसी को भी शिकायत का मौका नहीं दूंगा: भाजपा प्रत्याशी कैलाश शर्मा

अल्मोड़ा। भाजपा प्रत्याशी कैलाश शर्मा ने अपने गृह क्षेत्र में लोगों से जनसंपर्क कर उनके साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने लोगों को सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि भाजपा सरकार ने गरीबों के कल्याण के लिए कई योजनाएं चलाई है जिससे आम आदमी को राहत मिली है और जो भी अधूरे व गतिमान कार्य हैं, भाजपा सरकार आने पर उन्हें पूरा किया जाएगा। उन्होंने लोगों को विश्वास दिलाया कि कैलाश शर्मा हर वक्त आपके साथ रहेगा किसी भी ग्रामवासी को किसी भी प्रकार की शिकायत का मौका नहीं मिलेगा, इसलिए सभी लोग एकजुट होकर भाजपा के पक्ष में वोट करेंगे। उन्होंने कहा कि मुझे आप लोगों पर पूरा विश्वास है कि आप लोग एकजुट होकर भाजपा का समर्थन करें और क्षेत्र के विकास के लिए गांव का हर सदस्य भाजपा के पक्ष में खड़ा होगा जिससे गांव का चहुमुखी विकास किया जा सकेगा। इस दौरान सैकड़ों लोगों ने कैलाश शर्मा के समर्थन में भाजपा का दामन थामा और भाजपा को विजय दिलाने का आश्वासन दिया। साथ ही कैलाश शर्मा ने अल्मोड़ा बाजार भ्रमण में व्यापारियों से अपील की कि भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में मतदान कर उन्हें विजयी बनाएं। भ्रमण कार्यक्रम में उनके साथ पूर्व राज्य मंत्री गोविंद पिलख्वाल, कैलाश गरूरानी, अजीत सिंह कार्की, संजय साह, मनोज जोशी, देवेन्द्र सत्यपाल, दर्शन रावत, कृष्ण बहादुर, अमित साह, जगत भट्ट आदि कार्यकर्ता शामिल रहे।