किशोरी के आत्महत्या मामले में तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा

देहरादून। किशोरी की संदग्धि परस्थितियों में मौत के मामले में पुलिस उसके दोस्त समेत तीन लोगों के खिलाफ दुष्कर्म, आत्महत्या के लिए उकसाने समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। इस मामले को लेकर इलाके में अभी भी तनाव का माहौल है और पुलिस इलाके लगातार गश्त कर रही है। तीनों आरोपी फरार चल रहे हैं। लक्ष्मण चौक क्षेत्र की एक नाबालिग लड़की ने सोमवार रात आत्महत्या कर ली थी। वह फांसी पर लटकी मिली थी, जबकि उसकी हाथ की नसें भी कटीं थी। परिजन निरंजनपुर सब्जी मंडी में सब्जी की ढेली लगाने वाले शादाव कुरैशी पर हत्या का आरोप लगा रहे थे। इधर, पुलिस पूरे मामले को आत्महत्या बता रही थी। इस घटना के बाद इसे इलाके में तनाव की स्थिति थी। बुधवार को भी यहां पुलिस लगातार गश्त पर रही। इधर, कोतवाली पुलिस ने मृतक लड़की के भाई की तहरीर पर आरोपी शादाव कुरैशी, उसके पिता और चाचा के खिलाफ दुष्कर्म, मारपीट, गाली-गलौज करने और आत्महत्या के लिए उकसाने की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर दिया है। आरोप है कि युवक ने किशोरी से कई बार जबरन शारीरिक संबंध बनाए। वह उससे मारपीट भी करता था। आरोपी के पिता और चाचा भी इसमें शामिल थे। तीनों किशोरी को कई बार शिमला बाईपास के एक गेस्ट हाउस में ले गए और शारीरिक संबंध बनाने का दबाव बनाया। इससे परेशान होकर किशोरी ने आत्महत्या कर ली। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।