उत्तराखंड के किसानों ने की वर्तमान सीजन को आपदा काल घोषित करने की मांग

देहरादून। पिछले कई दिनों से जारी बारिश की वजह से खेती-बागवानी को हुए नुकसान के मददेनजर किसानों ने इस अवधि को आपदा काल घोषित करने की मांग की शनिवार को भारतीय किसान संघ के प्रतिनिधिमंडल ने कृषि मंत्री गणेश जोशी से मुलाकात कर ज्ञापन दिया। पूर्व राज्यमंत्री श्यामवीर सैनी ने मंत्री के बताया कि बारिश की वजह से खेती को काफी नुकसान हुआ है। जल भराव के कारण फसलें तबाह हो गई है। घरों में पानी भरने की वजह से किसानों को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है। वर्तमान अवधि को आपदा काल घोषित किया जाना चाहिए। मंत्री ने उचित कार्यवाही का भरोसा दिया। हरिद्वार के कृषि अधिकारी को भी कार्यवाही के निर्देश दिए। कहा कि इस संकट के वक्त सरकार किसानों के साथ खड़ी है। अब तक के आंकलन के अनुसार हरिद्वार में बागवानी की फसलों को काफी नुकसान हुआ है। किसानों के नुकसान की भरपाई करने का पूरा प्रयास किया जाएगा। प्रतिनिधिमंडल में मेनपाल सिंह, सुरेश चौधरी, सूर्यकांत सैनी आदि शामिल रहे।