किसानों ने फसलों के नुकसान पर मांगा मुआवजा

विकासनगर(आरएनएस)। बीते दिनों हुई ओलावृष्टि, आंधी, तूफान से फसलों को काफी नुकसान हुआ है। इन फसलों का बीमा नहीं होने से किसानों को क्षतिपूर्ति नहीं मिलने की चिंता सता रही है। मंगलवार को भारतीय किसान संघ ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर सभी प्रभावित किसानों को उचित क्षतिपूर्ति दिलाने की मांग उठाई। ज्ञापन सौंपने तहसील मुख्यालय पहुंचे भारतीय किसान संघ के मंत्री राजेंद्र सिंह धीमान ने कहा कि चार दिन पूर्व तक खेतों में गेहूं, सरसों की फसल लहलहा रही थी। इस बार दोनों ही फसलों की बंपर पैदावार होने की उम्मीद थी। लेकिन बारिश, ओलावृष्टि और आंधी से फसल बर्बाद हो गई है। लहलहा रही फसल अब खेतों में ढह गई है। किसान नेता नरेश नौटियाल ने कहा कि सरकार ने समय रहते फसलों का बीमा नहीं कराया, इससे अब किसानों को भारी नुकसान झेलना पड़ेगा। कहा कि इस बार चुनावी व्यस्तता में सरकार किसानों को भूल गई है। इसके चलते फसल बीमा योजना के तहत किसानों का पंजीकरण नहीं किया गया। सरकार की गलती का खामियाजा किसानों को भुगतना पड़ रहा है। कहा कि पछुवादून, जौनसार बावर में करीब 60 प्रतिशत फसल बर्बाद हो चुकी है। इसमें परंपरागत और नगदी दोनों ही तरह की फसलें शामिल हैं। उन्होंने सभी प्रभावित किसानों को क्षतिपूर्ति दिलाने की मांग उठाई। ज्ञापन सौंपने वालों में हुकम सिंह, बलवीर सिंह, देवी सिंह, ज्ञान सिंह, राम प्रसाद चौहान आदि शामिल रहे।