अल्मोड़ा। ताकुला विकासखंड के बीना गांव में संसाधन पंचायत संगठन की महिलाओं ने पुलिस चौकी ताकुला में किन्नरों द्वारा की जा रही मनमानी वसूली के खिलाफ ज्ञापन सौंपा। संगठन की बैठक में ग्रामीणों ने बताया कि बसौली – ताकुला क्षेत्र में किन्नरों की मनमानी से सभी त्रस्त हैं। ग्रामीणों का कहना है कि शादी-ब्याह, शिशु जन्म और अन्य शुभ अवसरों पर किन्नर बधाई के नाम पर मनमाना नजराना वसूल कर रहे हैं। यदि मनचाहा पैसा नहीं मिलता है, तो किन्नर बदसलूकी और अपशब्दों का उपयोग करते हैं, जिससे खुशी के मौकों पर विघ्न उत्पन्न होता है। आर्थिक तंगी का सामना कर रहे अधिकांश ग्रामीण बेरोजगार हैं और मेहनत-मजदूरी करके अपने परिवार का भरण-पोषण करते हैं। इस स्थिति में किन्नरों की नाजायज मांग पूरी करने में उन्हें काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। बैठक के बाद, क्षेत्रीय संसाधन पंचायत की अध्यक्ष चंपा मेहता के नेतृत्व में संगठन की महिलाओं ने ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन देने वालों में अंजू मेहता, मुन्नी देवी, पूजा साह, कमला देवी, प्रेमा साह, भगवती साह, लक्ष्मी साह, पूजा बोरा, लता रौतेला आदि शामिल थीं।