किच्छा में भगवान शिव की भव्य मूर्ति लगेगी : बेहड़

रुद्रपुर(आरएनएस)।  विधायक तिलकराज बेहड़ ने बुधवार को महाशिवरात्रि पर रुद्रपुर रोड पर इंटार्क कंपनी के सामने स्थित चौराहे पर भगवान भोलेनाथ की भव्य मूर्ति स्थापित करने की घोषणा की। बेहड़ ने बताया कि लगभग 10 लाख की विधायक निधि से भगवान शिव की मूर्ति और चबूतरे का निर्माण कराया जाएगा। बुधवार को महाशिवरात्रि पर विधायक बेहड़ रुद्रपुर बाईपास पर इंटार्क कंपनी के सामने भंडारा स्थल पर पहुंचे। यहां भंडारा संचालक श्रीकांत राठौर और उनकी टीम ने विधायक का स्वागत किया। राठौर ने बताया कि वह पिछले दस वर्षों से यहां पंडाल लगाकर कांवड़ियों का स्वागत कर भंडारे का आयोजन करते हैं। चबूतरा और शिव की मूर्ति स्थापित होने पर यह स्थान और सुंदर बन जाएगा। बेहड़ ने हरिद्वार से पवित्र गंगाजल लेकर पैदल आ रहे शिवभक्त कांवड़ियों का स्वागत किया। उन्होंने भंडारे में प्रसाद भी ग्रहण किया। इस मौके पर भूपेंद्र चौधरी, ओम प्रकाश दुआ, राजेश प्रताप सिंह, सुनीता कश्यप, अक्षय प्रताप, पार्थ कश्यप आदि मौजूद रहे।