किच्छा के प्रवेश द्वार पर बनेंगे भव्य गेट: बेहड़

रुद्रपुर। किच्छा को सुरक्षित और सुंदर बनाने के लिए विधायक निधि से नगर के प्रवेश द्वार पर भव्य गेट बनाए जाएंगे। विधायक ने नगर को विकसित और सुरक्षित बनाने की घोषणा करने के साथ ही संबधित विभाग के अधिकारियों के साथ नगर के प्रवेश चौराहे को निरीक्षण किया। मंगलवार को विधायक तिलकराज बेहड़ ने अपने ड्रीम प्रोजेक्ट को धरातल पर उतारने के लिए लोनिवि एई प्रकाश लाल, ग्रामीण निर्माण विभाग के एई नीरज कांडपाल, नगरपालिका के अधिशासी अधिकारी गुरमीत सिंह और कांग्रेसी नेताओं साथ नगर के प्रवेश चौराहे आदित्य चौक, दरऊ चौक एवं हल्द्वानी बाईपास का मुआयना किया। इसके बाद उन्होंने पत्रकार वार्ता की। बेहड़ ने बताया कि किच्छा पुराना शहर होने के साथ ही उत्तराखंड के कुमाऊं का प्रवेश द्वार है। नगर में प्रवेश करने वालों का स्वागत करने के लिए तीन भव्य प्रवेश द्वार और सुरक्षा के लिए शहर में विभिन्न स्थानों पर सीसीटीवी लगाए जाएंगे। इसके लिए पुलिस विभाग से प्रस्ताव मांगा है। कहा प्रवेश द्वार बनाने के लिए अधिकारियों को एक सप्ताह के अंदर स्टीमेट तैयार करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा आदित्य चौक से डीडी चौक तक सड़क चौड़ीकरण किया जाएगा। डिवाइडर को खूबसूरत बनाने के लिए फूल बनाए जाएंगे। इसका प्रस्ताव बनाकर भेज दिया है। जल्द काम शुरू होगा। यहां नगरपालिका अध्यक्ष दर्शन कोली, नगर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, गुड्डू तिवारी, सरवर यार, सतपाल गाबा, सुनील ठाकुर, दानिश मालिक, गुलशन सिंधी, सुनीता कश्यप, दुर्गेश गुप्ता, चंदन पांडेय, धर्मेन्द्र सिंधी रहे।