ऋषिकेश(आरएनएस)। पंजाब के लुधियाना निवासी एक युवक को आत्महत्या करने से पहले ही पुलिस ने तलाश कर बचा लिया। लक्ष्मणझूला पुलिस के मुताबिक युवक ने खुद ही घर फोन कर बताया कि वह ऋषिकेश क्षेत्र में गंगा में कूदकर आत्महत्या करने जा रहा है। तत्काल परिजनों ने इस बाबत पुलिस को सूचित किया। जिसके बाद पुलिसकर्मियों ने जगह-जगह युवक की फोटो के आधार तलाश शुरू की। कड़ी मशक्कत के बाद आखिरकार युवक पुलिस को नावघाट क्षेत्र में मिल गया। पूछताछ में युवक ने बताया कि वह परिजनों से नाराज होकर यहां पहुंचा था। एसएसपी लोकेश्वर सिंह ने बताया कि युवक को सकुशल परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है।