अल्मोड़ा। शासन से प्राप्त निर्देशों के अनुपालन में जनशिकायतों के त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण समाधान हेतु आज अपरजिलाधिकारी सीएस मर्ताेलिया की अध्यक्षता में आई0 टी0 आई0 खूंट धामस में तहसील दिवस (बहुउद्देशीय शिविर) का आयोजन किया गया। इस दौरान विभिन्न विभागों से संबंधित कुल 03 शिकायतें इस तहसील दिवस में पंजीकृत हुई। इस अवसर पर दर्ज शिकायतों में पूरन सिंह सिराड़ी विवेकानन्दपुरी, आकाशवाणी अल्मोड़ा द्वारा अपनी भूमि पर पड़ोसी द्वारा बार-बार अतिक्रमण किये जाने की शिकायत, सुरेश लाल धामस द्वारा गैस कनेक्शन दिलाये जाने, डुंगर सिंह धामस द्वारा क्षेत्र में तेंदुओं के बढ़ते आतंक से निजात दिलाये जाने हेतु पिंजरा लगाये जाने सम्बन्धी शिकायत दर्ज करायी गयी। जिस पर अपर जिलाधिकारी ने सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों को उक्त शिकायतों का त्वरित निस्तारण करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि आयोजित होने वाले तहसील दिवसों में जो भी जन समस्यायें लोगों द्वारा दर्ज करायी जाती है उन शिकायतों का एक समय अवधि के दौरान निस्तारण करना सुनिश्चित करें।
इस तहसील दिवस में समाज कल्याण विभाग द्वारा 06 कान की मशीन, 06 लाठी, 01 व्हील चियर, 01 कमर की बेल्ट, 01 वॉकर लाभार्थियों को प्रदान किये गये। वहीं 06 वृद्वावस्था, 01 दिव्यांग, 01 किसान, 02 विकलांग एवं 01 विधवा के फार्म जमा किये गये। इस तहसील दिवस में स्वास्थ्य विभाग द्वारा 55 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर मरीजों को दवाईयॉ वितरित की गयी। आयुर्वेदिक एवं यूनानी विभाग द्वारा 93 लोगों को दवाईया व उनका स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। पशुपालन विभाग द्वारा 17 पशुपालकों को दवाईयॉ वितरित की गयी। इस अवसर पर कृषि व उद्यान विभाग द्वारा लोगों को विभिन्न योजनाओं की जानकारी देते हुए लोगों को सरकारी दरों पर बीज व कृषि यंत्र दिये गये। इस अवसर पर विभिन्न विभागों द्वारा अपने-अपने विभाग से सम्बन्धित जनकल्याणकारी योजनाओं के स्टॉल लगाये गये। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी सदर गोपाल सिंह चौहान, परियोजना निदेशक चन्द्रा फर्त्याल सहित अन्य विभागीय अधिकारी व क्षेत्रीय जनता उपस्थित रही।