रुद्रपुर(आरएनएस)। खेत में गिरे बिजली के तार की चपेट में आने से गुरुवार सुबह सिडकुल कर्मी की मौत हो गई। परिजनों ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया है। वहीं एसडीओ ने मृतक के परिवार को विभाग से मुआवजा दिलाने का भरोसा दिया है। ग्राम देवनगर निवासी 56 वर्षीय मंगल सरदार सिडकुल में काम करता था। परिजनों के मुताबिक सुबह ड्यूटी पर जाने से पहले वह खेत में गये थे। वहां बिजली का टूटा तार पहले से खेत में गिरा था। खेत से निकलते वक्त अनजाने में वह टूटे तार की चपेट में आकर झुलस गए। सूचना पर परिजन मौके पर पहुंचे और एंबुलेंस से उपजिला चिकित्सालय ले गए। यहां चिकित्सकों ने मंगल को मृत घोषित कर दिया। सूचना पर अस्पताल पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है। मंगल के परिवार में पत्नी अपर्णा, एक बेटा और बेटी है। एसडीओ आलोक सचान ने बताया कि बिजली के तार को बदलने का काम चल रहा है। खेत में फसल के कारण ग्रामीणों के विरोध पर तार को नहीं बदला जा सका था। तार कैसे टूटा, की जांच की जा रही है। फसल कटने के बाद तार को बदला दिया जाएगा। कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मुआवजे की कार्रवाई होगी।