रुद्रपुर(आरएनएस)। वन विभाग की टीम ने ग्राम शहदौरा में गन्ने के खेत में छिपे घायल गुलदार का रेस्क्यू किया। उसका उपचार किया जा रहा है। शनिवार शाम वन विभाग की टीम को बाराकोली रेंज के ग्राम शहदौरा में गन्ने के खेत में घायल गुलदार के होने की सूचना मिली। इस पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। विभाग के एसडीओ संतोष पंत के निर्देश पर टीम ने गन्ने के खेत के चारों तरफ घेराबंदी कर दी। साढ़े तीन घंटे के प्रयास के बाद टीम ने गुलदार का रेस्क्यू कर उसका उपचार शुरू किया। टीम के साथ आए पशु चिकित्सक ने गुलदार की जांच की। घायल गुलदार का उपचार किया जा रहा है। रविवार को विभाग की टीम ने ग्रामीणों से अकेले जंगल की तरफ न जाने की अपील की। टीम भी जंगल में लगातार गश्त कर रही है। एसडीओ संतोष पंत ने बताया कि घायल चार वर्षीय नर गुलदार का सफलतापूर्वक रेस्क्यू करने के बाद उसका उपचार किया जा रहा है। उसके घायल होने के कारणों की जानकारी ली जा रही है।