खेत में चारा लेने गए युवक को मारी गोली, तनाव

रुड़की(आरएनएस)।  खेत में चारा लेने गए मंगलौर कोतवाली के गांव बूढ़पुर जट के एक युवक को बुधवार को गोली मार दी गई। हमलावर मौके से फरार हो गए। घायल युवक का मुजफ्फरनगर के एक अस्पताल में उपचार चल रहा है। घटना यूपी के पुरकाजी थाना क्षेत्र में हुई। लिहाजा वहीं की पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है। हालांकि मामले को लेकर मंगलौर पुलिस भी पूरी सतर्कता बनाए हुए हैं। बॉर्डर पर सभी एरिया में पुलिस पीएससी के जवान तैनात कर दिए गए हैं। बताया जा रहा है की कांवड़ मेला के दौरान आने वाले हाई-फाई डीजे के प्रदर्शन के दौरान तीन दिन पहले इलाके के दो युवा गुटों में तनातनी हो गई थी। जिसके बाद इस घटना को अंजाम दिया गया। जानकारी के अनुसार बुढ़पुर जट निवासी प्रशांत राठी पुत्र उदयवीर सिंह बुधवार सुबह गांव से करीब एक किलोमीटर दूर यूपी के पुरकाजी थाना क्षेत्र में पड़ने वाले गांव शकरपुर के खेत पर पशुओं के लिए चारा लेने गया था। चारा काटते समय कुछ हथियारबंद युवक मौके पर पहुंचे और उन्होंने प्रशांत पर फायर कर दिया। खेत पर गोली चलने की आवाज के बाद आसपास खेतों पर काम कर रहे लोग मौके पर पहुंच गए। इसके बाद हमलावर भाग गए। युवक को गोली लगने की सूचना पर गांव से भी भारी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच गए और घायल युवक को लेकर नारसन अस्पताल पहुंचे। जहां से उसे परिजन मुजफ्फरनगर के एक निजी अस्पताल ले गए। बताया गया है कि उसके कंधे पर गोली लग लगी है। घटना थाना क्षेत्र पुरकाजी में होने पर पुरकाजी पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल की। मुजफ्फरनगर सीओ राजू कुमार शाव ने बताया कि मामले की पड़ताल की जा रही है। तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई होगी। विवाद का कारण डीजे पर दो समाज के युवकों के बीच हुई तनातनी बताया जा रहा है। हालांकि उत्तराखंड पुलिस भी मामले पर पूरी सतर्कता बनाए हुए है। नारसन पुलिस चौकी प्रभारी देवेंद्र कुमार तोमर ने बताया कि बॉर्डर एरिया के सभी प्वाइंटों पर पुलिस और पीएससी के जवान तैनात कर दिए गए हैं।