विकासनगर। जौनसार बावर में अतिवृष्टि से हुए नुकसान का जायजा लेने पहुंचे विधायक प्रीतम सिंह के सामने पीड़ितों का दर्द छलक पड़ा। गुरुवार को विधायक ने खेरवा, लेल्टा, खरोड़ा समेत कई गांवों में प्रशासनिक अमले के साथ नुकसान का जायजा लिया। खेरवा में आपदा पीड़ित पूरण सिंह चौहान और उसके परिजन विधायक के सामने फफक पड़े। बताया कि रिहायशी मकान, गौशाला और आजीविका का साधन ढ़ाबा समेत बगीचे, क्यारियां सब नष्ट हो गया है। प्रशासन ने अभी तक कोई सहायता मुहैया नहीं कराई है, जिससे परिवार के सामने खुले आसमान के नीचे जिंदगी गुजारने का संकट पैदा हो गया है। विधायक ने तहसील प्रशासन को तत्काल सहायता मुहैया कराने के निर्देश देने के साथ ही शासन स्तर से हर संभव सहायता मुहैया कराने का आश्वासन दिया। लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को सड़क पर फैले मलबे का साफ करने और सिंचाई विभाग के अधिकारियों को संभावित भूस्खलन जोन चिह्नित कर सुरक्षा उपाय करने को निर्देशित किया। इसके बाद विधायक ने लेल्टा में हुए नुकसान का स्थलीय निरीक्षण किया। भूस्खलन की जद में आने से पूरे गांव को खतरा पैदा हो गया है। उन्होंने अधिकारियों को युद्धस्तर पर सुरक्षा कार्य करने और ग्रामीणों को वैकल्पिक व्यवस्था मुहैया कराने को कहा। इसके साथ ही खरोड़ा में लगातार हो रहे भूस्खलन पर चिंता जताते हुए भूस्खलन जोन का ट्रीटमेंट करने के निर्देश देते हुए कहा कि गांवों के अस्तित्व पर मंडरा रहे खतरे को दूर करने के लिए हर संभव प्रयास किए जाने जरूरी हैं। कहा कि अधिकारी गांवों में डेरा डालकर पल- पल की स्थिति पर नजर रखें।