खटीमा क्षेत्र में 15 लोगों को बिजली चोरी करते पकड़ा

रुद्रपुर(आरएनएस)।  ऊर्जा निगम की टीम ने यूपी सीमा से सटी ग्राम सभाओं में छापा मारकर 15 घरों में बिजली चोरी पकड़ी। विभागीय कार्रवाई से उपभोक्ताओं में हड़कंप मच गया। वहीं टीम ने शिविर लगाकर बकायेदारों से चार लाख रुपये वसूल किए और 25 बकायेदारों के कनेक्शन काटे। हल्दी घेरा पावर स्टेशन के अंतर्गत ऊर्जा निगम की टीम ने बकाये को लेकर पूर्व में काटे गए बिजली उपभोक्ताओं के घरों में बिजली चोरी पकड़ी। इस दौरान विभाग टीम ने कई ग्राम सभाओं में लगातार छापेमारी की। सुनपहर निवासी जसविंदर सिंह, नौसर निवासी राम गौड़, रामनरेश, राम भरोसे, जेम्स मसीह, जितेंद्र, सुमित सिंह, चंद्रभान, बसंत कुमार, बबीता राम, महेंद्र पाल, जीत राम, लीलावती सहित 15 उपभोक्ताओं के घरों में बिजली चोरी पकड़ी। इधर, एक दिवसीय शिविर में बिजली बिल के बड़े बकायेदारों से लगभग चार लाख रुपये की वसूली भी की गई और 25 उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटे गए। उपखंड अधिकारी अंबिका यादव ने उपभोक्ताओं से बकाया बिल जमा करने की अपील की है। टीम में सहायक अभियंता विनोद जोशी, लाइनमैन जोसेफ गिल, गुलाब सिंह, दीपक रावत, गुरपाल सिंह, फ्रांसिस आदि शामिल रहे।